Highest Paying Government Jobs In India

Highest Paying Government Jobs In India

Highest Paying Government Jobs In India : आज मैं आपको बताउंगी Top 5 ऐसे Goverment Jobs के बारे में जिनकी न सिर्फ Salary ज्यादा है बल्कि वो ऐसी Respectful Job है जो आपकी Future Secure कर देती है और आपको अपने जीवन की नई ऊंचाइयों पर ले जाती है। 

Top 5 High Salary Jobs In India
Top 5 High Salary Jobs In India


5. SSC CGL Level Posting

दोस्तों, अगर आप Reputated Government Jobs में काम करना चाहते है जैसे कि CBI , Section Officer Railway, IB Officer, Income Tax Department, Assistant In Several Ministries इन सब में ; फिर तो ये आपके लिए Best Option है। अगर बात की जाये इसमे Salary Structure की तो ये Departments के अनुसार होती है जो कि 25000- 55000 के बीच होती है।

Highest paying government jobs in india with salary

4. Reserve Bank Of India GRADE B Officer (Manager)

दोस्तों ये सबसे High Position है Bank Officer की, जिसे आप Graduation के बाद बिना किसी Experience के भी Try कर सकते है। अगर salary की बात की जाए तो यह 35,000- 65,000 के बीच रहती है यानी कि Overall Annual Package की बात की जाए तो यह 12-14 लाख Per Year के बीच रहती है।

3. Defence Jobs 

Highest paying government jobs in india after 12thGuys, अगर आप Navy, Army, Airforce यानी कि Defence Sector में जाना चाहते है तो ये बहुत ही अच्छा Option है। आप Graduation के बाद CDS exams में apply कर सकते है या फिर 12th के बाद NDA की Preparation करके भी इस sector में अपना Future बना सकते है। इसके अलावा अगर आप Engineering ग्रेजुएट हैं तो Graduation के बाद भी आप इसमें Apply कर सकते है। इसकी सैलरी Almost 65,000 के आसपास रहती है।

What are the Career options after 12th

2. Public Sector Unit 

दोस्तों, अगर आप इंटरनेट पर Search करो, Top 10 Companies In India तो आप देखोगे की इन Top Companies में ज्यादातर PSU Companies ही है। जैसे कि Indian Oil, ONGC, Bharat Petrolium, Coal India। तो Guys ये बहुत ही शानदार Sector है। जिसमे Opportunities भी बहुत है और Growth भी तेजी से होती है। आप Engineering के बाद Gate या IOS एग्जाम में Qualify करके इसमे अपना फ्यूचर बना सकते है। अगर सैलरी की बात करे इसमे तो 10 Lakhs के आसपास Package देखने को मिल जाता है। 

Top 5 Highest Paying Government Jobs In India


1. Civil Services

अगर आप Indian Administrative Services, Indian Police Services, Indian Revenue Services, Indian Foreign services इन सभी services में interested है तो आप UPSC एग्जाम के द्वारा इसमे Apply कर सकते है। Guys, जैसा कि UPSC India की सबसे Tough Exam माना जाता है तो इसकी Job Profile और Salary भी सबसे High होगी ही। इसकी Salary 50,000 से लेकर 1.5 lakhs तक कि होती है। पर Guys सैलरी के अलावा भी इसमें  Bugs And Benefits इतने होते है कि कोई दूसरा Sector इसके आगे कुछ नही लगता। 


दोस्तों Finally मैने आपको Highest Paying Government Jobs In India के बारे में बता दिया। ऐसे ही educational knowledge के लिए हमारी website  www.crazy4knowledge.com पर visit करते रहें। अपना कीमती समय निकालकर ये पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

 

;}